अयोधा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विपक्ष के नेता भी मौजूद रहेंगे.
वहीं भारी संख्या में देश-विदेश से लोगों के यहां पहुंचने की संभावना है.
इस बीच अयोध्या के लिए नई दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहर से इंडिगो ने फ्लाइट की सुविधा शुरू की है.
अब एयलाइंस ने मुंबई से अयोध्या के लिए सीधी कनेक्टिविटी का ऐलान किया है, जो 15 जनवरी से शुरू होगी.
6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी को अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू की जा चुकी है.
11 जनवरी 2024 यानी आज अहमदाबाद से अयोध्या आए फ्लाइट में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला.
इंडिगो के क्रू मेंबर राम-सीता और लक्ष्मण के गेटअप में नजर आए. इनके साथ हनुमान के गेटअप में भी एक मेंबर मौजूद था.
राम के गेटअप में क्रू मेंबर अनाउंसमेंट कर रहे थे और बगल में सीता और लक्ष्मण के गेटअप में अन्य क्रू मेंबर मौजूद थे.
इंडिगो के इस शानदार पेशकश की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है, लोग वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 3 से 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.