12 June, 2023
By: Business Team

रतन टाटा के भाई को पहचानते हैं आप? नहीं रखते फोन...78 साल पुरानी ये तस्वीर


दिग्गज कारोबारी रतन टाटा भारतीय उद्योग जगत की पहचान हैं. वो अपने इंस्टग्राम हैंडल पर पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 


कुछ समय पहले रतन टाटा ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वो अपने भाई जिमी नवल टाटा के साथ नजर आ रहे हैं. 


इस थ्रोबैक फोटो में देश के सबसे पुराने कारोबारी घराने के दोनों भाई अपने पालतू कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं. 


Instagram पर शेयर की गई ये तस्वीर साल 1945 में ली गई थी और इस समय को रतन टाटा ने अपनी जिंदगी के सबसे खुशी का दिन बताया था.


जिमी नवल टाटा के साथ अपने बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए रतन टाटा ने लिखा था 'वो खुशी के दिन थे. हमारे बीच कुछ भी नहीं आया.'


रतन टाटा के भाई जिमी नवल टाटा को लो प्रोफाइल में रहना पसंद है. वो मुंबई के कोलाबा स्थिति टू बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहते हैं.


जिमी नवल टाटा मोबाइल फोन तक का इस्तेमाल नहीं करते हैं. पिछले साल अरबपति हर्ष गोयनका ने उनके बारे में दिलचस्प बातें बताई थीं. 


अपने एक ट्वीट में हर्ष गोयनका ने लिखा था कि जिमी टाटा एक शानदार स्क्वैश खिलाड़ी हैं. हालांकि, टाटा ग्रुप की कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिमी नवल टाटा के पास टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा संस, टीसीएस, टाटा पावर और इंडियन होटल्स जैसी कंपनियों में हिस्सेदारी है.