17 June, 2023 By: Business Team

सादगी पसंद रतन टाटा इन कारों के हैं शौकीन, कलेक्शन में शामिल फरारी-मासेराती

सादगी और विनम्रता रतन टाटा की पहचान है, लेकिन वो कुछ चीजों के शौकीन भी हैं.

यह बात हर कोई जानता है कि रतन टाटा कारों के काफी शौकीन हैं.

उनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी और विंटेज कारें शामिल हैं.

रतन टाटा के पास टॉप-स्पीड, कन्वर्टिबल, लाल फेरारी कैलिफोर्निया कार भी है.

रतन टाटा की लाल फेरारी की कीमत करीब 3.45 करोड़ रुपये बताई जाती है.

मासेराती क्वाट्रोपोर्टे भी रतन टाटा के पास है, जिसकी कीमत करीब 1.71 - 2.11 करोड़ के बीच बताई जाती है. 

यह कार 4.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर पहुंच जाती है. 

यह कार अंदर से काफी लग्जरी है और रतन टाटा की फेवरेट कार में से एक है. 

3982 CC V8 पेट्रोल इंजन वाली यह लग्जरी कार भी रतन टाटा के कार कलेक्शन में शामिल है.