7 January 2022
By- Business Team
चमक-दमक से दूर पर लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं रतन टाटा
सादगी और विनम्रता रतन टाटा की पहचान है, लेकिन वो कुछ चीजों के शौकीन भी हैं.
यह बात हर कोई जानता है कि रतन टाटा कारों के काफी शौकीन हैं.
उनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी और विंटेज कारें शामिल हैं.
रतन टाटा के पास टॉप-स्पीड, कन्वर्टिबल, लाल फेरारी कैलिफोर्निया कार भी है.
रतन टाटा की लाल फेरारी की कीमत करीब 3.45 करोड़ रुपये बताई जाती है.
मासेराती क्वाट्रोपोर्टे भी रतन टाटा के पास है, जिसकी कीमत करीब 1.71 - 2.11 करोड़ के बीच बताई जाती है.
यह कार 4.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर पहुंच जाती है.
यह कार अंदर से काफी लग्जरी है और टाटा की फेवरेट कार में से एक है.
3982 CC V8 पेट्रोल इंजन वाली यह लग्जरी कार भी रतन टाटा के कार कलेक्शन में शामिल है.
ये भी देखें
5 FD स्कीम, जहां मिल रहा धांसू ब्याज, मौका सिर्फ इस तारीख तक
1 महीने में ही 70 फीसदी टूट गया ये शेयर, 117 से 35 रुपये पर आया भाव
Silver Price Today: मुंबई में दिल्ली से सस्ती चांदी, जानें अपने शहर का रेट
दिल्ली-नोएडा से गुरुग्राम तक, आज क्या है डीजल का रेट, देखें