86 साल के रतन टाटा पहुंचे वोट डालने, अनिल अंबानी भी कतार में दिखे

20 May 2024

By: Business Team

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण का मतदान जारी है. 

मुंबई (Mumbai) की सभी 6 सीटों और मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन (MMR) की 4 सीटों वोटिंग की जा रही है. इस दौरान आम लोगों के साथ ही फिल्म, राजनीति समेत बिजनेस जगत के दिग्गजों ने अपने मत का प्रयोग किया.

बिजनेस सेक्टर की दिग्गज हस्तियों ने वोट डाला. इस दौरान 86 साल के हो चुके बिजनेसमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा वोट डालने के लिए अपने मैनेजर शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) के साथ पहुंचे थे.

अपना वोट डालने के बाद उन्होंने उंगली पर लगी स्याही दिखाई और बूथ के बाहर खड़े अधिकारी से बात करते हुए नजर आए.

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने भी अपना वोट डाला.  

अनिल अंबानी वोटिंग शुरू होने के साथ ही पोलिंग बूथ पर पहुंच गए और कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए.

पोलिंग बूथ के बार वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए और लोगों से बात करते हुए अनिल अंबानी के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में अपना वोट डाला और लोगों से जल्द से जल्द वोट डालने की अपील की.