Ratan Tata की कंपनी को तगड़ा मुनाफा, बांटेगी एक साथ 2 डिविडेंड

10 May 2024

By Business Team

देश की दिग्‍गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. टाटा मोटर्स के प्रॉफिट में तगड़ा उछाल आया है. 

जिस कारण कंपनी ने एक साथ दो डिविडेंड देने का भी ऐलान कर दिया है. टाटा मोटर्स के कंसोलिडेंड नेट प्रॉफिट में 46 फीसदी की ग्रोथ आई है. 

यह वित्त वर्ष 2023 के चौथी तिमाही में 12,033 करोड़ था, जो 31 मार्च 2024 को समाप्‍त तिमाही में बढ़कर 17,529 करोड़ रुपये हो चुका है. 

टाटा मोटर्स के रेवेन्‍यू में 13 फीसदी से ज्‍यादा उछाल आई है और यह 1.20 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. 

Tata Motors के Q4FY24 में EBITDA मार्जिन 17,900 करोड़ रुपये थी, जो सालाना आधार पर 26.6% अधिक है. 

कंपनी का टैक्‍स से पहले प्रॉफिट 9,500 करोड़ रुपये रहा जबकि नेट ऑटोमोटिव लोन और कम होकर 16,000 करोड़ रुपये हो गया है. 

कंपनी ने प्रॉफिट के साथ फाइनल डिविडेंड और स्‍पेशल डिव‍िडेंड का ऐलान किया है, जो कंपनी के एजीएम के बाद 28 जून तक जारी की जाएगी. 

टाटा मोटर्स ने फाइनल डिविडेंड के तौर पर 6 रुपये प्रति शेयर और स्‍पेशल डिविडेंड 2  रुपये प्रति शेयर का ऐलान किया है. 

जगुआर लैंड रोवर सेगमेंट में कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के अंत में लगभग 133,000 वाहनों की ऑर्डर बुक दर्ज की है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.