दिग्‍गज कंपनी में Ratan Tata बेचेंगे बड़ी हिस्‍सेदारी... आएगा आईपीओ

28 Dec 2023

By Business Team

शेयर बाजार में बहुत जल्‍द एक और बड़ी कंपनी का आईपीओ आने के लिए तैयार है.

ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म फर्स्‍ट क्राई की पैरेंट कंपनी Brainbees Solutions Ltd अपना IPO लेकर आएगी. 

मार्केट रेग्‍यूलेटर सेबी के पास इसने DRHP फाइल किया है. ऐसे में बहुत जल्‍द मंजूरी मिल सकती है.

FirstCry मदर, बेबी और किड्स के लिए कई तरह के प्रोडक्‍ट सेल करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.

IPO के जरिए कंपनी 1,816 करोड़ रुपये के 5,43,91,592 शेयर बेचेगी.

इस कंपनी में रतन टाटा की बड़ी हिस्‍सेदारी है, जो आईपीओ के जरिए अपने शेयर जारी करेंगे.

इसके अलावा इसमें आनंद महिंद्रा की कंपनी TPG ग्रोथ, एप्रिकोट इंवेस्‍टमेंट, टाइम्‍स होल्डिंग्‍स जैसी कंपनी की भी हिस्‍सेदारी है.  

फर्स्‍ट क्राई भारत में 2010 में लॉन्‍च हुआ था और अब इसके 27 राज्‍यों में 936 मॉर्डन स्‍टोर हैं.

कंपनी आईपीओ आने पर 75 फीसदी हिस्‍सेदारी शेयरहोल्‍डर्स के लिए रिजर्व रखेगी.

10 फीसदी हिस्‍सेदारी रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए और 15 फीसदी नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए जारी किया जाएगा.