10 Oct 2024
By: Business Team
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का बुधवार रात 86 साल की उम्र में निधन हो गया.
उन्हें उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्यों के चलते बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी अंतिम यात्रा में लोगों की भारी भीड़ जुटी.
रतन टाटा 20 साल टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे और 74 साल की उम्र में साल 2012 में रिटायरमेंट लिया. उन्होंने अपने जीवन में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की थीं.
रतन टाटा के निधन के बाद अब 34 लाख करोड़ रुपये के टाटा ग्रुप के कारोबार को कौन संभालेगा, इससे जुड़ी अटकलें शुरू हो गई हैं. तो बता दें कि टाटा ग्रुप (Tata Group) ने पहले ही उत्तराधिकार की योजना तैयार कर ली थी.
एन चंद्रशेखरन 2017 से होल्डिंग कंपनी टाटा संस (Tata Sons) के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं.
परिवार के अन्य सदस्य ग्रुप के कारोबार में अलग-अलग जिम्मेदारियों को पहले से ही निभा रहे हैं. वहीं फ्यूचर के लीडरशिप के लिए भी संभावित उम्मीदवार हैं.
जिमी टाटा दिवंगत रतन टाटा के सगे भाई हैं और 90 के दशक में रिटायर होने से पहले टाटा की विभिन्न कंपनियों में काम किया है और फिलहाल टाटा संस समेत अन्य में बड़े शेयरधारक हैं.
नोएल टाटा, रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. यह रिश्ता उन्हें टाटा की विरासत के लिए एक प्रमुख दावेदार के रूप में स्थापित करता है.
नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम माया, नेविल और लीह टाटा हैं, जो समूह के संभावित उत्तराधिकारी हैं.
34 साल की Maya Tata टाटा ऑपर्च्युनिटीज फंड और टाटा डिजिटल में प्रमुख पदों पर रहीं, उन्होंने टाटा न्यू ऐप लॉन्च में अहम रोल निभाया.
नेविल टाटा की उम्र 32 साल है और वे अपने परिवारिक बिजनेस में एक्टिव रूप से शामिल हैं. वे Trent Ltd के तहत एक प्रमुख हाइपरमार्केट चेन, स्टार मार्केट के हेड हैं.
लीह टाटा की बात करें तो इनकी उम्र 39 साल है और वर्तमान में, वह Indian Hotel Company में परिचालन का मैनेजमेंट करती हैं.