जब रतन टाटा ने भरी थी फाइटर जेट में उड़ान, बताया था सबसे यादगार पल

9 July 2023

By: Business Team

सादगी और विनम्रता टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की पहचान है.

रतन टाटा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

अपने 82वें जन्मदिन पर रतन टाटा ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी. 

tata

उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो लड़ाकू विमान की कॉकपिट में नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने इसे दशक का सबसे यादगार पल बताया था.

रतन टाटा की ये तस्वीर साल 2011 की है, जब उन्होंने बेंगलुरु एयरशो के दौरान बोइंग के F-18 सुपर हॉर्नोट विमान में उड़ान भरी थी.

रतन टाटा 2007 में अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 में भी उड़ान भर चुके हैं. वो एक ट्रेंड पायलट हैं और लाइसेंसधारक हैं.

tata

रतन टाटा कारों के भी काफी शौकीन हैं. उनके कलेक्शन में कई लग्जरी और विंटेज कारें शामिल हैं.

लेकिन तमाम लग्जरी कारों के शौकीन रतन टाटा के दिल में टाटा इंडिका की खास जगह है.