19 Nov 2024
By: Business Team
दिग्ग्ज भारतीय उद्योगपति और दरियादिल इंसान रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं हैं, बीते 9 अक्टूबक को 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
एक बिजनेसमैन के साथ ही दरियादिल इंसान के तौर पर पहचाने जाने वाले रतन टाटा की कही बातें आज भी लोगों के प्रेरणा बनी हुई हैं.
रतन टाटा बेहिसाब दौलत होने के बावजूद सादगीभरा जीवन जीते थे और उन्होंने अपनी आधी से ज्यादा संपत्ति तो दान कर दी थी.
लेकिन, दिवंगत रतन टाटा को अपनी कुछ खास चीजें बेहद पसंद थीं, जिनमें उनकी फेरारी कार, रिटायरमेंट हाउस और प्राइवेट जेट शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ratan Tata के पास एक डसॉल्ट फाल्कन प्राइवेट जेट था, जिसकी कीमत 224 करोड़ रुपये के आस-पास है.
अन्य महंगी चीजों में उनकी रेड कलर की फेरारी कैलिफोर्निया कार शामिल है, जो करीब 2.82 करोड़ रुपये कीमत की है.
सिर्फ फेरारी ही नहीं, रतन टाटा को क्वॉट्रोपोर्टे मारेराटी सेडान कार से भी सफर करते देखा जाता था, जिसकी कीमत 2.12 करोड़ रुपये के आस-पास है.
कारों और जेट के अलावा उन्हें मुंबई के कोलाबा में स्थित अपना घर बेहद पसंद था, इसका नाम कैबिन्स है और कीमत 150 करोड़ रुपये के करीब है.
रतन टाटा को जितना उनके घर की रसोई से लेकर आसमान में उड़ने वाले हवाई जहाज तक फैले कारोबार के लिए जाना जाता है.
उतना ही उन्हें उनकी दरियादिली के लिए भी जाना जाता है. कोरोना काल हो या फिर 26/11 अटैक इसके कई उदाहरण मौजूद हैं.