12 April 2023 By: Business Team

अब यहां रह रहे हैं Ratan Tata... महल जैसा घर, देखें अंदर की तस्वीरें

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा किसी पहचान के मोहताज नहीं. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सब उन्हें जानते हैं. 

न केवल एक दिग्गज कारोबारी, बल्कि एक दरियादिल इंसान के तौर पर भी Ratan Tata की चर्चा होती रहती है. 

रतन टाटा बेहद सादा जीवन जीते हैं, लेकिन उनका मुंबई स्थित घर बेहद लग्जरी है और किसी राजमहल से कम नहीं है. 

Ratan Tata का ये घर मुंबई के कोलाबा में स्थित है और लगभग 14,000 वर्ग फुट के एरिया में फैला हुआ है.

रतन टाटा के स्वाभव के अनुरूप डिजाइन किए गए इस घर का बाहरी हिस्सा सफेद रखा गया है, जो इसे एक भव्य लुक देता है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो रतन टाटा के सफेद रंग के इस आलीशान घर की अनुमानित कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है. 

ये घर एक आलीशान हवेली की तरह दिखता है और इसमें 5-स्टार होटल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. 

रतन टाटा के घर में कई कमरे, जिम, स्विमिंग पूल, सन डेक, बार, लॉन्ज समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. 

Ratan Tata House  अंदर से जितना बेहतरीन है, इसमें एरिया के हिसाब से ग्रीनरी का भी खास ध्यान रखा गया है.