10 Oct 2024
By:: Business Team
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और अरबपति रतन टाटा का बुधवार को निधन (Ratan Tata Passes Away) हो गया.
28 दिसंबर 1937 को जन्मे रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
उनके निधन की खबर से बिजनेस सेक्टर समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. इस बीच उनके जीवन से जुड़े कई किस्से भी याद आ गए.
बात एक तस्वीर की करते हैं, जो उन्होंने इंस्टाग्राम (Ratan Tata Instagram) ज्वॉइन करते समय शेयर की थी.
साल 2020 में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से #ThrowbackThursday हैशटैग देते हुए अपनी जवानी की फोटो शेयर की थी.
उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में बताया था कि उनकी यह तस्वीर लॉस एंजेलिस में ली गई थी. जब वह महज 25 साल के थे.
इंस्टा पर रतन टाटा की ये तस्वीर (Ratan Tata Photo) खूब वायरल हुई थी और यूजर्स 25 साल के रतन टाटा को देख तारीफ में तरह-तरह की बातें लिख रहे थे.
एक यूजर ने तो इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा था कि आप किसी हॉलीवुड स्टार जैसे दिख रहे हैं.
TATA Group को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले और एक दरियादिल इंसान के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले रतन टाटा का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है.