Ratan Tata ने इस कंपनी में बेची हिस्सेदारी, मिला 23000% रिटर्न!

05 Oct 2024

By: Business Team

दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है.

मुंबई बेस्ड स्टॉक ब्रोकिंग स्टार्टअप अपस्टॉक्स (UpStox) में उन्होंने अपनी 5% हिस्सेदारी कंपनी को ही वापस बेच दी है.

साल 2016 में रतन टाटा ने इस स्टार्टअप में खरीदारी की थी और अब कुल स्टेकहोल्डिंग का 5% बेचकर उन्होंने 10 गुना मुनाफा कमाया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 86 साल के रतन टाटा ने अपस्टॉक्स में 1.33% हिस्सेदारी खरीदी थी.

इस बिक्री के बाद भी उनके पास Upstox में ओरिजनल इन्वेस्टमेंट का 95 फीसदी हिस्सा बरकरार है.

अगर फायदे की बात करें तो अपस्टॉक्स के 3.5 अरब डॉलर के लास्ट राउंड वैल्युएशन के बेसिस पर, उन्हें इस सेल पर 23,000% रिटर्न मिला है.

Upstox की को-फाउंडर कविता सुब्रमण्यन ने कहा है कि हम सम्मानित हैं कि भारत में बड़ी प्रतिष्ठित शख्सियत रतन टाटा हमारी यात्रा का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आज हम उनके शुरुआती निवेश का कुछ हिस्सा वापस करने में सक्षम हैं.

सुब्रमण्यन के मुताबिक, Ratan Tata का अपनी अधिकांश हिस्सेदारी बनाए रखने का फैसला उनके निरंतर विश्वास को दर्शाता है और हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.