10 Nov 2024
By: Business Team
भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन दिवंगत रतन टाटा ने अपनी वसीयत में अपने रसोईए से लेकर पेट डॉग तक शामिल किया है.
Ratan Tata की ये वसीयत 10,000 करोड़ रुपये की ही, जिसमें उन्होंने भाई-बहनों के अलावा साये की तरह साथ रहने वाले शांतनु नायडू को भी बहुत कुछ दिया है.
Shantanu उसके साथ हमेशा नजर आते थे और रतन टाटा की अंतिम यात्रा में भी वे सबसे आगे नजर आए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, रतन टाटा के सुख-दुख में हमेश साथ खड़े शांतनु नायडू को दिवंगत बिजनेसमैन बड़ा इनाम देकर गए.
भाई जिमी टाटा और सौतेली बहनों शिरीन और डीनना जेजीभॉय के साथ ही रतन टाटा अपने रसोइए राजन शॉ और बटलर सुब्बियाह के लिए भी प्रावधान करके गए.
रतन टाटा की 10,000 करोड़ रुपये की संपत्ति में मुबंई के जुहू तारा रोड पर एक आलीशान घर भी है.
रतन टाटा के पास टाटा संस में करीब 0.83% हिस्सेदारी थी. इसके अलावा 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की फिक्स्ड डिपॉजिट है.
रतन टाटा की वसीयत में शामिल शांतनु नायडू की बात करें, तो टाटा ने नायडू द्वारा लिया गया पर्सनल लोन माफ कर दिया गया है.
शांतनु नायडू के लिए ये काम बताते हैं वे रतन टाटा के कितने करीबी था और दोनों की दोस्ती कितनी मजबूत थी.
बीते 9 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा करने वाले रतन टाटा की वसीयत में पालतू डॉग Tito के लिए लाइफटाइम देखभाल करने का भी जिक्र किया गया है.