image

साये की तरह रतन टाटा के साथ रहते थे शांतनु, अब मिला इनाम!

AT SVG latest 1

05 Nov 2024

By Business Team

image

अगर दोस्‍ती हो तो रतन टाटा और शांतनु नायडू जैसी... रतन टाटा के आखिरी समय तक शांतनु नायडू उनके साथ रहे. 

image

वे हर जरूरत के समय में रतन टाटा के साथ दिखाई देते थे. शांतनु नायडू Ratan Tata को स्‍टार्टअप में निवेश की सलाह भी देते थे. 

image

ऐसा कहा जा सकता है कि शांतनु नायडू रतन टाटा के सुख-दुख के साथी रहे हैं, जिसका इनाम उन्‍हें अब मिला है. 

हाल ही में एक रिपोर्ट में रतन टाटा की वसीयत को लेकर खुलासा किया गया था, जिसमें शांतनु नायडू का भी नाम आया है. 

इसके अलावा, उनके वसीयत में रसोईए, बटलर, पेट टीटो का भी नाम शामिल किया गया है. 

रतन टाटा की प्रॉपर्टी का अंदाजा 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का लगाया गया है. उनकी संपत्ति में मुबंई के जुहू तारा रोड पर एक आलीशान घर भी है. 

रतन टाटा के पास टाटा संस में करीब 0.83% हिस्सेदारी थी. इसके अलावा 350 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ने नायडू द्वारा शिक्षा के लिए लिया गया पर्सनल लोन माफ कर दिया गया है और नायडू के सभी कारोबार गुडफेलो में अपनी हिस्‍सेदारी छोड़ दी है. 

नायडू को मिली ये बड़ी राहत बताती है कि शांतनु, Ratan Tata के आखिरी कितने करीबी थे. 

वसीयत में रतन टाटा ने अपने पालतू डॉग के लिए लाइफटाइम देखभाल करने का भी जिक्र किया है.