21 Mar 2024
By: Business Team
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल Tata Group असम में एक बड़ा इन्वेस्टमेंट करने जा रहा है.
राज्य में जागीरोड में सेमीकंडक्टर प्लांट (Semiconductor Unit) स्थापित करने में ग्रुप की ओर से 27,000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी है.
इस इन्वेस्टमेंट प्लान को लेकर टाटा संस के पूर्व चेयरमैन 86 साल के रतन टाटा (Ratan Tata) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Ratan Tata ने अपने ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर पोस्ट के जरिए असम को लेकर बड़ी बात कही है.
रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें उनके साथ हिमंत बिस्वा सरमा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी नजर आ रहे हैं.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'असम में किए जा रहे निवेश ने कैंसर पीड़ितों के जटिल उपचार और देखभाल के लिए राज्य को सक्षम बनाया है.'
रतन टाटा ने आगे कहा कि असम में इस सेमीकंडक्टर प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग होने से ये राज्य वैश्विक मानचित्र पर उभरकर सामने आएगा.
टाटा को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले रतन टाटा ने Asam CM हिमंत बिस्वा सरमा को उनके समर्थन और दृष्टि के लिए धन्यवाद दिया.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिनों उम्मीद जताते हुए कहा थि कि देश की पहली 'मेड इन इंडिया' सेमीकंडक्टर चिप दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी.