रतन टाटा ने क्यों कहा?... Crypto से मेरा कोई लेना-देना नहीं

रतन टाटा ने क्यों कहा?... Crypto से मेरा कोई लेना-देना नहीं

BY: Business Team

देश के जाने-माने उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने मंगलवार को बड़ा दावा किया. 

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की Crypto Currency से उनका कोई संबंध नहीं है.

दरअसल, Ratan Tata ने ये दावा उनके निवेश से संबंधित एक रिपोर्ट को लेकर किया है. 

हाल ही में जारी इस रिपोर्ट में दिग्गज कारोबारी के क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट से जुड़ी बात कही गई है. 

रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए टाटा ने एक ट्वीट में कहा कि मैं लोगों से इससे दूर रहने की अपील करता हूं. 

उन्होंने लिखा,'अगर आप क्रिप्टो से मेरे जुड़ाव का कोई लेख या एड देखते हैं, तो ये बिल्कुल झूठ हैं.'

टाटा ने आगे लिखा कि इस तरह के आर्टिकल लिखने वालों का मकसद लोगों के साथ घोटाला करना है.

रतन टाटा से पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra के साथ भी ऐसा मामला आया था. 

तब उन्होंने भी क्रिप्टो में निवेश के दावे वाली रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे मनगढ़ंत और धोखाधड़ी वाली रिपोर्ट बताया था. 

महिंद्रा ने दावा किया था कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में एक रुपये का भी इन्वेस्टमेंट नहीं किया है.