Ratan Tata देश के सबसे पुराने कारोबारी घराने से ताल्लुक रखते हैं और लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.
देश में नमक के पैकेट से लेकर हवाई जहाज में यात्रा करने तक TATA का नाम आपको नजर आ ही जाएगा.
यही नहीं TATA Group के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का नाम देश के सबसे बड़े दानवीरों में भी शुमार है.
रतन टाटा बेहद सादा जीवन जीते हैं, लेकिन उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी और बेशकीमती चीजें हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है, मुंबई में समुद्र के किनारे स्थित उनके आलीशान घर कोलाबा हाउस का.
14000 वर्ग फुट में फैले इस हवेलीनुमा घर की अनुमानित कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 150 करोड़ रुपये है.
अन्य महंगी चीजों में उनका डसॉल्ट फाल्कन 2000 प्राइवेट जेट भी शामिल है, जिसे वे खुद उड़ाते हैं.
इस प्राइवेट जेट की कीमत करीब 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 224 करोड़ रुपये बताई जाती है.
रतन टाटा का कार कलेक्शन भी शानदार है और इसमें 3.45 करोड़ की फरारी कैलिफोर्निया शामिल है.
इसके अलावा उनके कलेक्शन में मासेराती क्वाट्रोपोर्टे (करीब 2 करोड़) और मर्सीडीज बैंज एस-क्लास (करीब 1.62 करोड़) भी है.