09 March 2023 By: Business Team

टाटा से महिंद्रा... अंबानी से अडानी तक, जवानी में ऐसे दिखते थे ये अरबपति

भारतीय अरबपतियों का डंका दुनिया में बजता है. टाटा, बिरला, अंबानी, अडानी समेत लिस्ट में कई नाम हैं. 

रतन टाटा 85 साल के हो चुके हैं, तो वहीं एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी 65 के हो गए हैं. 

इनमें उम्र बढ़ने के चलते अब काफी बदलाव आ चुका है, जिसे इनके जवानी की तस्वीरें से तुलना कर देखा जा सकता है.

1937 में जन्मे रतन टाटा अभी तक बैचलर हैं और अपनी जवानी के दिनों में वे कुछ ऐसे दिखाई देते थे.

मुकेश अंबानी का जन्म 1957 को हुआ था और वे जवानी के दिनों में कुछ इस तरह नजर आते थे. 

60 वर्षीय गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 में हुआ था और उनकी जवानी की तस्वीर कुछ ऐसी है. 

जवानी में ऐसे दिखते थे कुमार मंगलम बिरला, 1967 में जन्मे ये भारतीय उद्योगपति अब 55 वर्ष के हो चुके हैं.

आनंद महिंद्रा को ज्यादातर सूट-बूट में देखा होगा, लेकिन जवानी में वे इस अंदाज में नजर आते थे. 

Wipro के फाउंडर अजीम प्रेमजी 1945 में जन्मे थे और 77 साल के हो चुके हैं. जवानी में वे ऐसे दिखते थे. 

Infosys के को-फाउंडर और बिट्रिश पीएम ऋषि सुनक के ससुर एन आर नारायणमूर्ति जवानी में ऐसे रहते थे.