इस शख्‍स के लिए महंगे कपड़े खरीदते थे रतन टाटा, वसीयत में आया नाम! 

26 Oct 2024

By Business Team

रतन टाटा के निधन के बाद उनकी संपत्ति को लेकर खूब चर्चा हो रही थी कि आखिरी किसे दिया जाएगा? 

अब रतन टाटा की वसीयत का खुलासा हो चुका है, जिसमें कुछ लोगों को शामिल किया गया है. 

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी अनुमानित 10 हजार करोड़ की संपत्ति फाउंडेशन, भाई जिमी टाटा, सौतेली बहनों शिरीन और डीना जेजीभॉय, घर के कर्मचारियों और अन्य को दी जाएगी. 

रतन टाटा की संपत्तियों में अलीबाग में 2000 वर्ग फुट समुद्र किनारे वाला बंगला, मुंबई में जुहू तारा रोड पर 2 मंजिला घर है. 

इसके अलावा, 350 करोड़ रुपये से अधिक की फिक्स डिपोजिट और 165 अरब डॉलर के टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में 0.83% हिस्सेदारी शामिल है. 

जिसे रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन (RTEF) को दिया जाएगा. ग्रुप कंपनियों में रतन टाटा की हिस्सेदारी फाउंडेशन को जाएगी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ने नायडू द्वारा शिक्षा के लिए लिया गया पर्सनल लोन माफ कर दिया गया है. वहीं नायडू के सभी कारोबार में अपनी हिस्‍सेदारी भी छोड़ दी है. 

रतन टाटा ने अपने पालतू डॉग को आजीवन देखभाल करने का भी जिक्र किया है. 

वहीं रतन टाटा की वसीयत में उनके बटलर सुब्‍बौया और रसोईए राजन शॉ का भी नाम आया है. 

सुब्‍बौया के साथ टाटा का तीन दशक का रिश्ता रहा था. रतन टाटा जब भी विदेश जाते थे तो सुब्‍बैया के लिए डिजाइनर कपड़े जरूर खरीदते थे.