इस आलीशान घर में रहते थे Ratan Tata... इतनी है कीमत, देखें तस्‍वीरें

12 Oct 2024

By Business Team

देश के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा का 9 अक्‍टूबर की रात मुंबई के एक अस्‍पताल में निधन हो गया, जिसके बाद देश में शोक है. 

उनकी अंतिम यात्रा में देश-दुनिया की हस्तियां भी शामिल रहीं. रतन टाटा एक परोपकारी इंसान होने के साथ-साथ बड़े दानवीरों में शुमार थे. 

वह एक सादा जीवन जीना पसंद करते थे. उनके पास अन्‍य अरबपतियों की तुलना में बहुत कम संपत्ति थी, क्‍योंकि उन्‍होंने अपनी ज्‍यादातर प्रॉपर्टी  दान कर दी थी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रतन टाटा के पास अनुमानित 3800 करोड़ की दौलत और कुछ लग्‍जरी गाड़िया थीं. 

साथ ही उनके पास एक आलीशान घर भी है, जिसमें कुछ जरूरी चीजें शामिल हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल... 

रतन टाटा मुंबई के कोलाबा स्थित घर में रहते थे. यह घर 14000 वर्गफुट में फैला हुआ है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आलीशान घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये बताई जाती है. यानी यह देश के कई हस्तियों के घर से सस्‍ती है. 

इस घर में स्‍विमिंग पुल, कई कमरे, सन डेस्‍क, बार और लॉन्‍ज जैसी कई सुविधाएं हैं. 

रतन टाटा के सरल स्‍वभाव के हिसाब से ही इस घर को डिजाइन किया गया था. यह घर बाहर से सफेद कलर में भव्‍य दिखाई देता है.

रतन टाटा के पास महंगी चीजों में घर के अलावा, फरारी से लेकर मसर्डिज जैसी कार्स थीं.