1 June 2024
By Business Team
पावर सेक्टर की एक कंपनी ने एक महीने में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. कुछ दिनों से इस शेयर में हर दिन अपर सर्किट लग रहा है.
30 अप्रैल 2024 को इसके शेयर 9 रुपये के भाव पर थे, जो अब बढ़कर 19 रुपये के भाव पर आ चुके हैं.
इस अवधि के दौरान इस पावर कंपनी ने निवेशकों के पैसे को डबल किया है. एक महीने में इसने 1 लाख रुपये को 2 लाख बनाने वाला रिटर्न दिया है.
हालांकि छह महीने में इस स्टॉक में सिर्फ 109 फीसदी की तेजी आई है और जबकि एक साल में इस स्टॉक ने 471.31% का रिटर्न दिया है.
अगर मान लीजिए 1 साल पहले इस स्टॉक को 3.20 रुपये के भाव पर 10 हजार रुपये निवेश किया होता तो ये 10 हजार 57 हजार हो जाते.
इस कंपनी के शेयर ने 5 साल में 732.32% का रिटर्न दिया है, जबकि अक्टूबर 2009 से 57 फीसदी टूटा है.
यह कंपनी RattanIndia Power Ltd है, जिसका मार्केट कैप 10,300 करोड़ रुपये है.
RattanIndia Power में रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 47 फीसदी से ज्यादा है, जबकि प्रमोटर्स होल्डिंग 44.06 फीसदी है.
अन्य घरेलू निवेशकों के पास इस कंपनी के 6.59 फीसदी हिस्सेदारी और विदेशी निवेशकों की सिर्फ 2.03 फीसदी हिस्सेदारी है.
नोट- किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आप अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.