Anil Ambani से भी महंगे घर में रहते हैं ये भारतीय बिजनेसमैन... कीमत-6000 करोड़!

24 May 2024

By: Business Team

देश में सबसे महंगे घरों का जिक्र होता है, तो फिर मुकेश अंबानी का Antilia सबसे पहले पायदान पर रहता है.

लेकिन टॉप-10 महंगे घरों में कई बिजनेसमैन के घर शामिल हैं. लग्जरी सुविधाओं से लैस ये घर किसी राजमहल से कम नहीं है. इनमें अनिल अंबानी की Abode बिल्डिंग का भी नाम है. 

इस लिस्ट में शामिल भारतीय अरबपति और रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) भी शामिल हैं.

इनका घर JK House मुंबई में मौजूद है और ये कीमत के मामले में ये मुकेश अंबानी के एंटीलिया के बाद दूसरे नंबर पर आता है.

मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित गौतम सिंघानिया के जेके हाउस की अनुमानित कीमत करीब 6,000 करोड़ रुपये है. जो अनिल अंबानी के घर एबोड से भी ज्यादा है. Abode की कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये बताई जाती है.  

जेके हाउस देश की सबसे ऊंची निजी इमारतों में शामिल है और ये 30 मंजिल की है. इसका हर फ्लोर आलीशान है.

सुविधाओं की बात करें तो JK House में दो स्विमिंग पूल, हैलीपैड, स्पा, जिम समेत मनोरंजन के कई साधन मौजूद हैं.

इस गगनचुंबी इमारत की ऊपर मंजिलों को अलग-अलग रेजिडेंशियल सेक्टर्स में बांटा गया है, हर फ्लोर पर हरे भरे बागीचे इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

गौतम सिंघानिया अपने पिता विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) के साथ प्रॉपर्टी विवाद के बाद हाल ही में फिर से सुर्खियों में रहे थे.

इस बार चर्चा में उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के साथ तलाक का मामला था, जो इस आलीशान इमारत से निकलकर सड़क तक आ पहुंचा था.