गौतम सिंघानिया पर आई ये बड़ी खबर... तो रॉकेट बना Raymond Share

01 July 2024

By: Business Team

रेमंड ग्रुप (Raymond Group) बीते कुछ समय से अपने पारिवारिक घमासान को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहा है.

इसके साथ ही कंपनी के बॉस गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) को कंपनी बोर्ड से हटाए जाने को लेकर भी मांग उठती रही है.

लेकिन, तमाम विवादों में घिरे रहे गौतम सिंघानिया को बीते 27 जून को रेमंड की सालाना आम बैठक में एक बार फिर कंपनी का MD चुना गया.

आज 1 जुलाई 2024 (1st July) से अगले पांच सालों के लिए गौतम सिंघानिया का नया कार्यकाल भी शुरू हो गया है.

गौतम सिंघानिया के रि-अपॉइंटमेंट का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) खुलते ही ये रॉकेट बन गया.

मार्केट ओपन होने के साथ Raymond Share ने 2925 रुपये पर ट्रेडिंग शुरू की और कुछ ही मिनटों में ये 3150 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

गौरतलब है कि रेमंड का शेयर पहली बार 3100 के पार पहुंचा है और शेयर में जोरदार उछाल के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 20620 करोड़ रुपये हो गया है.

भले ही रेमंड ग्रुप में पारिवारिक कलह के चलते उथल-पुथल भरा माहौल रहा हो, लेकिन अपने निवेशकों को ये लगातार फायदा करा रहा है.

पिछले पांच दिन में रेमंड के शेयर की कीमत करीब 13%, 1 महीने में 34%, छह महीने में 74% और बीते एक साल में 77% तक चढ़ी है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.