11 दिन में 12% टूटे रेमंड के शेयर... पारिवारिक कलह का बिजनेस पर असर

24 Nov 2023

By: Business Team

बिजनेस टायकून गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के बीच तलाक को लेकर जारी विवाद तेज होता जा रहा है.

दिवाली पार्टी के बाद सार्वजनिक हुए इस विवाद में कई मोड़ आए, पत्नी ने संपत्ति में हिस्सा मांगा और फिर गौतम सिंघानिया पर मारपीट के आरोप भी लगे.

अब इस मामले में रेमंड ग्रुप के पूर्व चेयरमैन विजयपत सिंघानिया भी शामिल हो गए हैं और गौतम सिंघानिया को लेकर बड़ी बातें कही हैं.

इस पारिवारिक विवाद का असर गौतम सिंघानिया के नेतृत्व वाले रेमंड ग्रुप के बिजनेस पर भी लगातार पड़ रहा है.

13 नवंबर को जब गौतम सिंघानिया ने नवाज मोदी से अलग होने का ऐलान किया था, तब से अब तक Raymond Share का भाव 12 फीसदी गिर चुका है.

शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक रेमंड का शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 1645 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13 नवंबर के बाद से करीब 1600 करोड़ रुपये कम होकर 10,970 करोड़ रुपये रह गया है.

बता दें कि Share Market में 65 साल का इतिहास रखने वाली रेमंड कंपनी इस समय पारिवारिक कलह का शिकार हो रही है.

Raymond Group देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल हैं. स्टॉक मार्केट में रेमंड के शेयर 1 दिसंबर 1959 में लिस्ट हुए थे.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.