खुशखबरी! अब आसानी से खरीद सकेंगे सरकारी बॉन्‍ड...  RBI ने किया बड़ा ऐलान 

6 APR 2024

By Business Team

RBI रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए बहुत जल्‍द एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है. 

इससे अ‍ब गवर्नमेंट बॉन्‍ड या सिक्‍योरिटीज में निवेश करना और भी आसान हो जाएगा. 

आरबीआई रिटेल डायरेक्ट योजना के तहत मोबाइल ऐप लॉन्‍च करेगा, जिसके जरिए डायरेक्‍ट सरकारी बॉन्‍ड में निवेश किया जा सकेगा. 

सेंट्रल और सरकारी बॉन्‍ड के साथ ही आप ट्रेजरी बिल भी खरीद सकेंगे.  बता दें RBI ने रिटेल डायरेक्ट स्कीम 2021 में शुरू हुई थी. 

यह योजना आरबीआई के साथ गिल्ट अकाउंट बनाए रखने और सरकारी इक्विटीज में निवेश करने की सुविधा देता है. 

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस सुविधा का ऐलान वित्त वर्ष 2025 के पहली मौद्रिक नीति के दौरान किया है. 

शुक्रवार को हुए इस बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दी. 

इस बैठक में RBI रेपो रेट में इजाफा नहीं करने पर फैसला लिया था, जिससे रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है. 

इसके साथ ही आरबीआई ने रिटेल डायरेक्ट योजना के तहत मोबाइल ऐप भी लॉन्‍च करने की बात कही थी. 

वहीं UPI के जरिए कैश डिपॉजिट की सुविधा भी शुरू करने के बारे में जानकारी दी थी.