कल बिखर ना जाएं इस बैंक के शेयर? RBI ने कर दी बड़ी कार्रवाई 

24 APR 2024

By Business Team

भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक पर एक बड़ी कार्रवाई की है और ऑनलाइन नए कस्‍टमर्स जोड़ने पर रोक लगा दी है. 

इतना ही नहीं RBI ने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी करने से भी रोक दिया है. सुरक्षा चिंताओं को लेकर आरबीआई ने इस बैंक पर एक्‍शन लिया है. 

कोटक महिंद्रा बैंक को लेकर बुधवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद केंद्रीय बैंक ने ये जानकारी दी है और कई कमियों को लेकर चिंता जाहिर की है

केंद्रीय बैंक ने कहा कि Kotak Mahindra Bank पर ये कार्रवाई साल 2022-23 के लिए आईटी एक्‍जामिनेशन के दौरान बैंक में कई प्रकार की कमियों को लेकर चिंताएं जाहिर की गई थीं.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि Kotak Mahindra Bank पर ये कार्रवाई साल 2022-23 के लिए आईटी एक्‍जामिनेशन के दौरान बैंक में कई प्रकार की कमियों को लेकर चिंताएं जाहिर की गई थीं.

कोटक महिंद्रा बैंक पर यह कार्रवाई बैंकिंग रेगुलेशन एक्‍ट 1949 की धारा 35A के तहत ये कार्रवाई की गई है. 

आरबीआई ने कहा कि प्राइवेट बैंक अपने कमियों को दूर करने या सामाधान करने में विफल रहा है, जिस कारण इसपर कार्रवाई हुई है. 

आरबीआई ने मोबाइल बैंकिंग चैनल से नए ग्राहक जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगाई है. 

आज इस खबर के आने से कल यानी गुरुवार को कोटक महिंद्रा बैंक के स्‍टॉक में भारी गिरावट आ सकती है. 

बुधवार यानी आज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.65 फीसदी चढ़कर 1,842.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं. 

नोट-शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.