अब इन बैंकों से भी UPI के जरिए मिलेगा लोन, RBI ने किया ऐलान

06 Dec 2024

By Business Team

RBI ने यूपीआई को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. अब स्मॉल फाइनेंस बैंक भी यूपीआई फैसिलिटी पर क्रेडिट ऑफर कर सकेंगे. 

अभी तक सिर्फ शिड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों को यूपीआई फैसिलिटी पर क्रेडिट ऑफर करने की इजाजत थी. आरबीआई ने 6 दिसंबर को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में इसका ऐलान किया. 

आरबीआई के इस फैसले से यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले लोगों को आसानी से लोन उपलब्ध होगा. 

यूपीआई फैसिलिटी पर क्रेडिट लाइन की शुरुआत सितंबर 2023 में हुई थी और इस फैसिलिटी के जरिए कोई व्यक्ति BHIM, PayZapp, Paytm और GPay जैसे ऐप के जरिए आसानी से लोन ले सकता है. 

यह लोन यूपीआई फैसिलिटी के जरिए मिलेगा. इस सुविधा में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की भूमिका है. 

इसमें यूपीआई के ग्राहक के लिए पहले से क्रेडिट लिमिट तय होती है. ग्राहक यूपीआई पेमेंट ऐप के जरिए यह लोन ले सकता है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट को 11वीं बार 6.50 फीसदी पर रखा गया है. 

शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दी. 

गवर्नर ने एक और बड़ा ऐलान किया- उन्‍होंने कैश रिजर्व रेशियो (CRR) को 4.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया. 

आरबीआई का यह ऐलान बैंकों के लिक्विडिटी के लिए एक तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है.