RBI ने लिया इस साल 211 बैंक और NBFC पर बड़ा एक्‍शन... लगाया इतना जुर्माना

19 Dec 2023

By Business Team

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल कई बैंकों पर बड़ा एक्‍शन लिया है.

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023 में 211 प्राइवेट बैंक, सहकारी बैंक और NBFCs पर कार्रवाई की है.

वित्त राज्‍य मंत्री भागवत कराड ने सोमवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी.

उन्‍होंने कहा कि आरबीआई ने 211 बैंकों और अन्य संस्थाओं पर 40.29 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया.

इसमें से 176 सहकारी बैंकों पर 14.04 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है.

सहकारी बैंकों के बाद  11 NBFC और निजी क्षेत्र के बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर सात-सात जुर्माने लगाए गए हैं.

NBFC पर कुल जुर्माना 11 करोड़ रुपये था और प्राइवेट बैंकों और सार्वजनिक बैंकों पर जुर्माना 12.17 करोड़ रुपये और 3.65 करोड़ रुपये था.

वित्त वर्ष 2022-23 में विदेशी बैंकों पर 4.65 करोड़ रुपये की पांच पेनाल्टी लगी है.

छोटे वित्त बैंकों पर 0.97 करोड़ रुपये और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों 0.10 करोड़ रुपये का दो-दो जुर्माना लगा है.

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर 0.42 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा था. बता दें कि ये जुर्माना आरबीआई के नियमों की अनदेखी करने के कारण लगा है.