RBI का एक्शन, HDFC समेत इस बैंक पर लाखों का जुर्माना

27 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के दो बड़े बैंकों पर एक्शन लिया है और तगड़ा जुर्माना लगाया है.

आरबीआई के निशाने पर आया पहला बैंक है HDFC Bank और दूसरा है Punjab & Sind Bank.  

केंद्रीय बैंक ने इन दोनों Banks पर रेग्युलेटरी नियमों के उल्लंघन के चलते जुर्माना लगाया है.

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank पर 75 लाख रुपये का फाइन आरबीआई की ओर से लगाया गया है.

एचडीएफसी बैंक पर ये कार्रवाई 'अपने ग्राहक को जानो' या KYC के नियमों का पालन नहीं करने के लिए लगाया गया है.

वहीं दूसरी ओर RBI ने 'पंजाब एंड सिंध बैंक' पर भी 68 लाख रुपये का तगड़ा जुर्माना लगाया है.

इस बैंक पर लार्ज एक्सपोजर और फाइनेंशियल इन्क्लूजन गाइडलाइन की रिपोर्टिंग में चूक के लिए ये फाइन लगाया गया.

रिजर्व बैंक की ओर से आश्वस्त किया गया है कि इन Banks पर की गई इस कार्रवाई का ग्राहकों पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा.

RBI के इस एक्शन का HDFC Bank Share पर हालांकि, असर देखने को नहीं मिला है ये गुरुवार को खबर लिखे जाने तक करीब 2% चढ़कर1841 रुपये पर पहुंचा.

वहीं Punjab & Sind Bank Share 2% से ज्यादा फिसलकर 43.60 रुपये के लेवल तक टूट गया.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.