04 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nomura ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है.
इसके FY26 में India GDP Growth 6% रहने का अनुमान जताया है. वहीं FY25 के लिए ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 6.2% किया गया है.
रिपोर्ट में उम्मीद है कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही (Q4FY25) के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि लगभग 6.5% रहेगी.
बिजनेस स्टैंडर्ड पर नोमुरा की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि विदेशी ब्रोकेरज ने रेपो रेट (Repo Rate) को लेकर राहत भरा अनुमान जताया है.
ब्रोकरेज फर्म ने इस साल अंत तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों में बड़ी कटौती की उम्मीद जाहिर की है.
Nomura का मानना है कि आरबीआई साल 2025 के अंत तक ब्याज दरों में 75 बेसिस पॉइंट या 0.75% की कटौती कर सकता है.
अगर केंद्रीय बैंक ये कदम उठाता है, तो फिर साल के अंत तक रेपो रेट घटकर 5.50 फीसदी तक आ सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले भी नोमुरा 2025 में रेपो रेट के 6% से नीचे आने का अनुमान जता चुका है.
गौरतलब है कि बीते दिनों रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत देते हुए पांच साल बाद रेपो रेट में कटौती की थी और इसे 25 बेसिस पॉइंट घटाया था.
Repo Rate के 5.50% पर आने से लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी EMI में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
बता दें कि Home Loan हो, Personel Loan हो या फिर Auto Loan ये रेपो रेट से जुड़े होते हैं.
ब्याज दरें घटने पर जब बैंकों को कम ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा, वे ग्राहकों को कम इंटरेस्ट रेट पर Loan दे सकते हैं.