अब इस नोट पर होगा RBI के नए गवर्नर का हस्ताक्षर, ये है डिटेल्स

12 FEB 2025

By Business Team

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि महात्‍मा गांधी के सीरीज वाले 50 रुपये के नोट जल्‍द जारी किए जाएंगे, जिसपर नवनियुक्‍त RBI गवर्नर संजय मल्‍होत्रा का साइन होगा. 

बुधवार को आरबीआई ने कहा कि इन नोटों का डिजाइन सभी तरह से महात्‍मा गांधी श्रृंखला के 50 रुपये के बैंक नोटों के समान है. 

रिजर्व बैंक की ओर से अतीत में जारी किए गए 50 रुपये मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. 

इस नोट के आने से पुराने 50 रुपये मूल्‍यवर्ग के नोटों पर कोई असर नहीं होगा. 

56 साल के संजय मल्होत्रा ​​को 11 दिसंबर 2024 को अगले तीन सालों के लिए RBI का नया गवर्नर नियुक्त किया गया. 

संजय मल्‍होत्रा ने शक्तिकांत दास का स्थान लिया, जिन्होंने आरबीआई गवर्नर के रूप में छह साल पूरे किए थे. पहले मल्होत्रा ​​भारत के राजस्व सचिव थे.

पिछले हफ्ते RBI गवर्नर नियुक्त होने के बाद अपनी पहली मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में संजय मल्होत्रा ​​ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की. 

रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया गया. रेपो रेट में कटौती होने से लोन की ईएमआई में भी कमी आएगी.

12 मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में यह पहला मौका है जब आरबीआई मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर में बदलाव किया है. 

हालांकि इससे पहले साल 2020 में रेपो रेट में कटौती की थी. यानी 5 साल बाद ब्‍याज दर में कटौती की गई.