23 Mar 2024
By Business Team
भारतीय रिजर्व बैंक ने Credit Card यूजर्स को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय बैंक ने कार्ड बिलिंग सर्किल को चुनने और संशोधन का अधिकार दिया है.
केंद्रीय बैंक ने मास्टर डायरेक्शन क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारी करने और संचालन निर्देश 2022 में संशोधन किया है, जो 7 मार्च, 2024 से लागू रहेगा.
RBI ने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को कम से कम एक बार बिलिंग सर्किल या ड्यू डेट बदलने का विकल्प दिया है.
यह एक बड़ी सुविधा है, जिसके तहत अगर ड्यू डेट पर आपके पास पैसा नहीं है तो आप इस Credit Card बिलिंग सर्किल को चेंज कर सकते हैं.
इस नियम को पेश करने से पहले केंद्रीय बैंक ने कहा था कि लचीलापन प्रदान करने के लिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स को यह सुविधा दी जाएगी.
क्रेडिट कार्ड का बिलिंग सर्किल या ड्यू डेट बदलने के लिए अपने बैंक के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं.
इसके अलावा, आप कस्टमर केयर, ईमेल-आईडी, इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR), इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप और किसी अन्य मोड का यूज कर सकते हैं.
सेंट्रल बैंक ने बैंकों और नॉन-बैंकों से यह भी कहा है कि वे ग्राहकों को उन्हें जारी किए गए क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी नेटवर्क चुनने का अधिकार दें.
इसका मतलब है कि आप ड्यू डेट चेंज करने के साथ ही क्रेडिट कार्ड के लिए अपनी सुविधा अनुसार कोई भी नेटवर्क चुन सकते हैं.
बता दें कि क्रेडिट कार्ड बैंक या नॉन बैंकों द्वारा अमेरिकन एक्सप्रेस, डिनर्स क्लब, मास्टरकार्ड, रूपे और वीजा नेटवर्क पर जारी किया जाता है.