08 Aug 2024
By: Business Team
किसी ने आपको चेक दिया और इसे आपने बैंक में लगाया, तो फिर इसे क्लियर होने में अभी करीब दो दिन का समय लगता है.
लेकिन कैसा लगेगा, जब आप Cheque बैंक में लगाएं और कुछ ही घंटों में ये क्लियर होकर पैसा आपके अकाउंट में पहुंच जाए.
जी हां अब ऐसा ही होने वाला है और झटपट चेक क्लियरेंस के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी तैयारी कर ली है.
गुरुवार को RBI MPC Meeting 2024 के नतीजों का ऐलान करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस संबंध में जानकारी दी.
आरबीआई गवर्नर ने चेक क्लियरेंस में लगने वाले समय को दो दिन से घटाकर कुछ घंटे करने और उससे जुड़े जोखिम कम करने के लिए कदम उठाने का ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि चेक क्लियरेंस को आसान करने और ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के मकसद से चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) प्रोसेस में बदलाव का प्रस्ताव है.
पीटीआई के मुताबिक, नई व्यवस्था में चेक को स्कैन (Cheque Scan) करके प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे कुछ घंटों में ही ये क्लियर किया जा सकेगा.
गवर्नर शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि Cheque Clearance के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जल्दी ही जारी किए जाएंगे.
गौरतलब है कि Mpc Meeting में रेपो रेट को लेकर चर्चा के बाद इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया है.