08 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

9 महीने में छठी बार बढ़ा रेपो रेट... Loan होगा महंगा

देश में महंगाई दर का आंकड़ा भले ही कम हो गया हो, लेकिन RBI ने एक बार फिर लोगों को झटका दिया है. 

तीन दिवसीय MPC की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया. 

RBI ने नीतिगत दरों या रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट या 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. 

बीते साल 2022 में मई से अब तक नौ महीनों में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में की गई ये लगातार छठी बढ़ोतरी है. 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की गई ताजा बढ़ोतरी के बाद अब रेपो रेट बढ़कर 6.50 फीसदी हो गया है.

बीते साल मई 2022 से रेपो रेट लगातार बढ़ाया जा रहा है और अब तक कुल 2.50 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है. 

Repo Rate में इजाफा होने से बैंक अपने कर्ज की दरें बढ़ाएंगे और लोन लेने वालों को ज्यादा EMI देनी होगी. 

बता दें, Repo Rate वह दर होती है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है, उसी आधार पर देश के बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं. 

इसके बढ़ने से बैंक से मिलने वाले होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन समेत सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाते हैं. 

इससे पहले नीतिगत दरों में आखिरी बार 0.35% का इजाफा बीते साल दिसंबर 2022 में किया गया था.