21 Mar 2024
By Business Team
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि 31 मार्च यानी रविवार को सभी बैंक खुले रहेंगे.
केंद्रीय बैंक ने कहा कि सभी बैंक शाखाओं को खुला रखने के आदेश दिए गए हैं.
क्योंकि 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है, ऐसे में RBI चाहता है कि मौजूदा वित्त वर्ष में ही सभी लेनदेन का हिसाब रखा जाए.
इस कारण वित्त वर्ष 2023-24 में ही सभी ट्रांजेक्शन का हिसाब रखने के लिए बैंकों को खुले रखने के आदेश दिए हैं.
आरबीआई के आदेश के मुताबिक, देश के सभी बैंक, सरकारी से लेकर प्राइवेट तक रविवार, 31 मार्च को खुले रहेंगे.
आरबीआई के आदेश के मुताबिक, देश के सभी बैंक, सरकारी से लेकर प्राइवेट तक रविवार, 31 मार्च को खुले रहेंगे.
आरबीआई ने अधिसूचना में कहा कि एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खुला रखें.
इससे पहले IT विभाग ने टैक्स संबंधी लंबित कार्यों को देखते हुए 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक का वीकेंड कैंसिल कर दिया है.
बता दें कि 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 30 मार्च को शनिवार है, जबकि 31 मार्च को रविवार है.
ऐसे में आईटी डिपॉर्टमेंट इस वीकेंड के दौरान सभी ब्रांच पर छुट्टियों को कैंसिल करने का आदेश दिया है.
आयकर विभाग ने 31 मार्च, 2024 के एक आदेश में कहा कि लंबित विभागीय कार्यों को पूरा करने के लिए पूरे भारत में सभी आयकर कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च 2024 को खुले रहेंगे.