भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के नोट अभी भी मार्केट में मौजूद हैं.
इन्हें Bank's के जरिए जमा करने या बदलवाने के लिए तय की गई डेडलाइन बीते 7 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है.
7 अक्टूबर 2023 तक कुल नोटों के करीब 90 फीसदी गुलाबी नोट रिजर्व बैंक के पास वापस पहुंच चुके थे.
केंद्रीय बैंक की ओर से अब बाकी बचे 2000 रुपये के नोटों पर बड़ा अपडेट जारी किए गया है.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक, सिस्टम में अब 10,000 करोड़ रुपये मूल्य के ये नोट बचे हुए हैं.
गवर्नर ने उम्मीद जताई है कि RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से ये नोट भी जल्द वापस आ जाएंगे.
बैंकों में नोट वापसी की डेडलाइन खत्म होने के बाद RBI ने 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में इन्हें जमा करने की सहूलियत दी है.
गौरतलब है कि इस साल 19 मई 2023 को केंद्रीय बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किया था.
ये सबसे बड़े करेंसी नोट साल 2016 में उस समय अस्तित्व में आए थे, जबकि सरकार ने 500-1000 रुपये के नोटों को बंद किया था.