देश में 2000 के नोट बंद, 30 सितंबर तक बदलने का मौका

19 May 2023

By: Business team

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों का चलन से बाहर कर दिया है. 

शुक्रवार को केंद्रीय बैंक की ओर से एक सर्कुलर जारी कर ये जानकारी दी गई.

RBI ने कहा है कि ये नोट लीगल टैंडर रहेंगे लेकिन सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं. 

आप अपने पास मौजूद 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर तक बदला जा सकेगा.

इन 2000 के नोटों की बदलने की प्रक्रिया 23 मई मंगलवार से शुरू हो जाएगी. 

आप किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर इन नोटों को आसानी से बदल सकेंगे.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की 19 शाखाओं में भी चलन से बाहर हुए ये नोट बदले जा सकेंगे.

आरबीआई सर्कुलर के मुताबिक, बैंकों में नोट बदलने के लिए लिमिट भी सेट की गई है. 

इसके अनुसार, कोई भी व्यक्ति एक बार में 20,000 रुपये तक की रकम बदल सकेंगे. 

रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट बदलवाने को लेकर एफएक्यू (FQ) जारी कर दिया है.