यादों में अब 2000 के नोट... देखते ही देखते ऐसे हो गए चलन से बाहर

19 May 2023

By: Business team

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने शुक्रवार 19 मई 2023 को एक बड़ा फैसला किया. 

इसके तहत 500, 1000 के बाद अब 2000 रुपये के नोट को भी चलन से बाहर कर दिया गया है. 

रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर कर ये जानकारी कर साफ कर दिया है कि वह 2000 के नोटों को वापस लेगी.

यानी रिजर्व बैंक के मुताबिक, 2000 का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, पर इसे सर्कुलेशन से बाहर किया जाएगा. 

RBI ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद करें.

बता दें साल 2017 में 2000 के नोट सबसे ज्यादा चलन में थे, लेकिन 2018 से इनका सर्कुलेशन कम हो गया था.

केंद्रीय बैंक ने 'Clean Note Policy' के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है.

लेकिन, अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं, तो घबराएं नहीं, ये बेकार नहीं जाएंगे. 

आरबीआई के मुताबिक, 30 सितंबर 2023 तक इन नोटों को बैंक में वापस किया जा सकता है.