2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने नया अपडेट जारी किया है, जिस कारण एक बार फिर यह चर्चा में है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल मई में Rs 2,000 करेंसी के नोट को वापस लेने का फैसला किया था और बैंकों को इसे जमा करने या बदलने का निर्देश दिया था.
दो हजार रुपये के नोट को जमा करने और बदलने की डेडलाइन 30 सितंबर 2023 दी गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दी गई.
RBI ने बताया कि 9 अक्टूबर से ये नोट सिर्फ केंद्रीय बैंक के ऑफिस से ही जमा कराए जाएंगे, जहां अभी भी बदला जा सकता है.
अब केंद्रीय बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर नई जानकारी दी है.
RBI ने कहा है कि अभी भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे और इसे आरबीआई के ऑफिस पर बदला जा सकता है.
RBI ने बताया कि 30 नवंबर 2023 तक 2000 रुपये करेंसी के नोट 9,760 करोड़ रुपये वापस आ चुके हैं.
केद्रीय बैंक के मुताबिक 97.26 फीसदी 2000 रुपये के नोट 19 मई से 30 नवंबर तक वापस आ चुके हैं.
19 मई 2023 को प्रचलन में 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था.
अगर आप इसे बदलवाना चाहते हैं तो आरबीआई के 19 कार्यालयों में बदलवा सकते हैं.