26 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Share Market) के बिग बुल के नाम से फेमस दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को एक शेयर जबरदस्त कमाई करा रहा है.
इस शेयर में बीते कुछ दिनों में आई तेजी के चलते Rekha Jhunjhunwala को 333 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई हुई है.
हम बात कर रहे हैं सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC Ltd की, जिसका शेयर बुधवार को गदर मचा रहा है.
खुलने के साथ ही NCC Share ने छह फीसदी की छलांग लगा दी और 219 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.
बीते एक महीने में इस शेयर के भाव में 24% का उछाल आया है और एक शेयर की कीमत 35 रुपये तक बढ़ गई है.
बीते 28 फरवरी को NCC Stock की कीमत 175 रुपये प्रति शेयर थी और तब से अब तक ये 24% चढ़ गया है.
अब झुनझुनवाला पोर्टफोलियो पर नजर डालें, तो 31 दिसंबर 2024 तक रेखा झुनझुनवाला के पास 7,83,33,266 इक्विटी शेयर थे.
शेयरों का ये आंकड़ा उन्हें एनसीसी लिमिटेड कंपनी में 12.48 फीसदी का हिस्सेदार बनाता है और उनकी स्टेकहोल्डिंग की वैल्यू 1370.83 करोड़ रुपये थी.
वहीं मार्च 2025 में अब तक का कैलकुलेशन करें, तो शेयर में तेजी के चलते झुनझुनवाला की स्टेकहोल्डिंग वैल्यू बढ़कर 1,704.14 करोड़ रुपये हो गई है.
इसका मतलब है कि NCC Share ने उनके पोर्टफोलियो में महज एक महीने के भीतर ही 333.31 करोड़ रुपये का इजाफा किया है.
कंपनी को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं और बीते मंगलवार को बीएसएनएल (BSNL) से उसे 11000 करोड़ रुपये वैल्यू के दो ऑर्डर हासिल हुए हैं.
नोट- शेयर मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.