सप्ताह का पहला कारोबारी दिन सोमवार टाटा ग्रुप की कंपनियों के इन्वेस्टर्स के लिए जबरदस्त कमाई वाला साबित हुआ है.
जहां टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागे, तो वहीं Titan के स्टॉक्स का भाव भी खूब चढ़ा.
इन Stocks में बड़ा इन्वेस्टमेंट करने वाले दिवंगत राकेश झुलझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने तगड़ी कमाई की.
बता दें Share Market में कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद टाटा मोटर्स का शेयर 8 फीसदी तक चढ़ गया था और टाइटन में भी जोरदार उछाल आया था.
ट्रेडिंग शुरू होने के इन 15 मिनट में ही टाइटन स्टॉक की कीमत 2,598.70 रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये ज्यादा थी.
रेखा झुनझुनवाला के पास Titan कंपनी के 4,58,95,970 शेयर हैं, ऐसे में इस दौरान उन्हें इन शेयर से 230 करोड़ का फायदा हुआ.
वहीं उनके पास टाटा मोटर्स के 5,22,56,000 स्टॉक्स हैं, इस हिसाब से फायदा देखें तो उनकी कुल संपत्ति में करीब 170 करोड़ रुपये जुड़े.
बता दें रेखा झुनझुनवाला को फोर्ब्स की 2023 बिलेनियर्स लिस्ट में शामिल 16 नए अरबपतियों में स्थान दिया गया है.