1 साल में 77 फीसदी उछाल, अब झुनझुनवाला के स्‍टॉक ने किया रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान

8 May 2024

By Business Team

रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के शेयर ने रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान किया है. साथ ही कंपनी ने तगड़ा मुनाफा भी दर्ज किया है. 

Canara Bank ने आज बीते कारोबारी साल की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. यह शेयर रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में भी शामिल है. 

बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका मुनाफा अनुमान से बेहतर है, जो 3757.2 करोड़ रुपये दर्ज किया है. 

बैंक की ब्‍याज से कमाई चौथी तिमाही के दौरान 9,580 रुपये और नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन 3.05 फीसदी रहा है. 

Rekha Jhunjhunwala ने 31 मार्च 2024 तक केनरा बैंक के 26,317,400 शेयर या 1.45 फीसदी की हिस्‍सेदारी रखी थी.  

चौथी नतीजों के दौरान बैंक का कुल NPA घटकर 4.23 फीसदी हो चुका है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 4.39 फीसदी था. 

बैंक ने नतीजों के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया है. केनरा बैंक ने एक शेयर पर 16.1 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है. 

इससे पहले बैंक ने 14 जून 2023 को 12 रुपये, 15 जून 2022 को 6.50 रुपये, 12 जुलाई 2017 को 1 रुपये और 25 जून 2015 को 10.50 रुपये का डिविडेंड दिया था. 

बैंक की ओर से इस बार अभी तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इस शेयर ने एक साल में 77 फीसदी का रिटर्न भी दिया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.