रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो इस साल खूब बढ़ा है और करोड़ों की कमाई कराई है.
रेखा झुनझुनवाला के शेयरों का पोर्टफोलियो प्राइस 2023 में 14,428 करोड़ रुपये या 44 फीसदी चढ़ा है.
इस साल झुनझुनवाला के 14,428 करोड़ की कमाई की वजह टाटा ग्रुप के कंपनियों के शेयरों में उछाल रही है.
टाटा मोटर्स लिमिटेड और टाइटन कंपनी लिमिटेड ने इस साल तगड़ा रिटर्न दिया है.
साल 2023 में टाटा मोटर्स के शेयर 91.20% और टाटा टाइटन के शेयर 44.52% चढ़े हैं.
आंकड़ों के अनुसार, झुनझुनवाला का शेयर पोर्टफोलियो 2022 के अंत में 33,518 करोड़ रुपये था.
30 सितंबर को झुनझुनवाला के पास टाटा समूह की कंपनी में 5.37 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
टाटा ग्रुप की कंपनी में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी की कीमत 17,731.90 करोड़ रुपये है.
इसके अलावा झुनझुनवाला के पास कॉनकॉर्ड बायोटेक, क्रिसिल, केनरा बैंक, फोर्टिस हेल्थकेयर और इंडियन होटल्स कंपनियों के शेयर हैं.
किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आप मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.