कृष्ण भक्ति में डूबीं Nita Ambani,  द्वारका पहुंच किए दर्शन... देखें तस्वीरें

15 Mar 2024

By: Business Team

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार के सदस्य आए दिन किसी ना किसी मंदिर में दिखाई देते हैं.

खासतौर पर जब अंबानी फैमिली में कोई शादी समारोह या फिर अन्य शुभ कार्य होता है, तो पूरी फैमिली इससे पहले भगवान की शरण में पहुंचती है.

ऐसी ही तस्वीर और वीडियो सामने आए हैं गुजरात के द्वारका से, जहां मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) पहुंची.

Dwarka में पहुंचकर नीता अंबानी पूरी तरह से कृष्ण भक्ति के रंग में रंगी हुई नजर आईं, मंदिर प्रांगण में बज रहे गीतों पर वे तालिया बजाती दिखीं.

यहां रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भगवान द्वारकाधीश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आर्शीवाद लिया.

इसके बाद वह हाथ जोड़कर मंदिर में पुजारियों के साथ घूमती हुईं दिखीं. इस दौरान नीता अंबानी ने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ था.

गौरतलब है कि Ambani Family में जल्द शहनाई बजने वाली है और मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे Anant Ambani शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

अनंत अंबानी आने वाली 12 जुलाई 2024 को राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ सात फेरे लेंगे.

बीते 1 से 3 मार्च तक अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग इवेंट भी गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में आयोजित हुआ था, जिसी दुनिया में चर्चा रही.