04 July 2024
By Business Team
अंबानी फैमिली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) का जश्न शुरू हो चुका है.
इस बीच बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) गुरुवार को दिल्ली राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे.
मुकेश अंबानी ने राहुल गांधी से मुलाकात की और बेटे की शादी का निमंत्रण दिया.
इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने नेता प्रतिपक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की.
12 जुलाई को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है.
शादी की रस्में मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) में बुधवार से ही शुरू हो चुकी है.
देश-विदेश से मेहमानों का भी आना जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसी के मद्देनजर, मुकेश अंबानी, राहुल गांधी को शादी का कार्ड देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे.
अब 12 जुलाई को विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा.
गौरतलब है कि शादी से पहले गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च तक हुए Anant Ambani-Radhika Merchantr Pre-Weeding का जश्न पूरी दुनिया में सुर्खियां बना था.
इसमें फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स तक शामिल हुए थे. वहीं ग्लोबल स्टार रिहाना (Rihana) ने भी परफॉर्मेंस दी थी.