धीरूभाई ने बेटे के लिए ऐसा टीचर खोजा था, जो पढ़ाता नहीं...
धीरूभाई अंबानी ने अपने बेटे मुकेश अंबानी के लिए रखा था अनोखा टीचर.
आज धीरुभाई अंबानी का जन्मदिन है. इस मौके पर हर साल अंबानी परिवार उन्हें याद करता है.
मुकेश अंबानी ने बताया था कि 60 के दशक में मेरे पिता ने टीचर के लिए अखबार में विज्ञापन दिया था.
विज्ञापन में लिखा था- 'एक टीचर चाहिए जो स्कूली किताबें नहीं, बल्कि सामान्य ज्ञान दे सके.'
मुकेश अंबानी ने बताया था कि मेरे पिता ने महेंद्रभाई नाम के शख्स को इसके लिए चुना.
उन्होंने बताया था कि मेरे पिता ने एक ऐसा टीचर रखा था, जो मुझे स्कूली शिक्षा नहीं देता था.
मुकेश अंबानी कहते हैं कि उन्होंने मुझे दुनिया को समझने में मदद की.
सिर्फ अनोखे टीचर ही नहीं, बल्कि धीरूभाई ने मुकेश को प्रैक्टिकल नॉलेज भी दिलवाया.
महज 10वीं तक पढ़ाई करने वाले धीरूभाई अंबानी भीड़ से हटकर सोचने वाले व्यक्ति थे.