रिलायंस नंबर-1, दो पर TCS, तीसरे पर HDFC... 500 अमीर कंपनियों की लिस्ट

20 जून 2023

bY: bUSINESS tEAM

हुरून ने 2022 में भारत की सबसे मूल्यवान प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों की लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है.

देश में बरगंडी प्राइवेट के साथ मिलकर तैयार की गई इस लिस्ट में 500 टॉप कंपनियों को शामिल किया गया है.

Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को इसमें पहले पायदान पर रखी गई है. 

16.3 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. 

दूसरे नंबर पर Tata Group की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का नाम शामिल है. 

आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस की मार्केट वैल्यू 11.8 लाख करोड़ रुपये है. 

टॉप-3 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में तीसरे नंबर पर 9.4 लाख करोड़ रुपये के साथ HDFC Bank आता है.

अरबपति Gautam Adani की कोई भी कंपनियों की बात करें, तो उनकी कोई कंपनी टॉप-10 लिस्ट में नहीं है. 

हिंडनबर्ग के असर से अडानी ग्रुप की 8 फर्मों की वैल्यू में 52% या 10,25,955 करोड़ रुपये की कमी आई है.