5 कंपनियों को तगड़ा नुकसान... सबसे ज्‍यादा Reliance और LIC को झटका! 

17 Mar 2024

By Business Team

पिछले हफ्ते के दौरान शेयर बाजार में भारी नुकसान हुआ था, जिस कारण लाखों करोड़ की दौलत स्‍वाहा हो गई. 

अब 10 कंपनियों के एक हफ्ते के मार्केट कैप का डाटा सामने आया है, जिसमें पांच कंपनियों को तगड़ा नुकसान हुआ है. 

पांच कंपनियों के मार्केट कैप में एक हफ्ते के दौरान 2,23,660 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

इसमें सबसे ज्‍यादा नुकसान Reliance और भारतीय जीवन बीमा निगम को हुआ है. 

RIL, ICICI बैंक, SBI, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर को अपने एमकैप में गिरावट का सामना करना पड़ा. 

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस और आईटीसी को लाभ हुआ है. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 81,763.35 करोड़ रुपये घटकर 19,19,595.15 करोड़ रुपये हो गया, जो सबसे ज्‍यादा नुकसान है. 

LIC का मार्केट कैप 63,629.48 करोड़ रुपये घटकर 5,84,967.41 करोड़ रुपये हो चुका है. 

वहीं आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 7,738.51 करोड़ रुपये बढ़कर 5,23,660.08 करोड़ रुपये हो गया. 

बता दें पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 1,475.96 अंक या 1.99 प्रतिशत गिर गया और शुक्रवार को 72,643 स्‍तर पर था.