एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर हैं.
Isha Ambani की लीडरशिप में कंपनी लगातार नई ऊंचाइयां छू रही है और कारोबार का विस्तार कर रही है.
रिलायंस रिटेल (Reliacne Retail) की पहुंच देश के करीब 27 करोड़ ग्राहकों तक है और देश के करीब 18,500 स्टोर्स हैं.
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ईशा अंबानी को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है और उनकी नेटवर्थ कितनी है?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो ईशा अंबानी की हर महीने सैलरी के रूप में 35 लाख रुपये मिलते हैं.
इस हिसाब से रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर Isha Ambani की सालाना सैलरी 4.2 करोड़ रुपये बनती है.
इस पैकेज के अलावा उन्हें ईशा अंबानी को Dividend Profits भी मिलते हैं, जिससे ये आंकड़ा और भी बढ़ जाता है.
रिपोर्ट की मानें तो ईशा अंबानी की नेटवर्थ (Isha Ambani Networth) करीब 100 मिलियन डॉलर या 833 करोड़ रुपये है.
हाल ही में ईशा अंबानी ने फिल्म अभिनेत्री Alia Bhatt की कंपनी एड-ए-मम्मा के साथ एक बड़ी डील की है.